चेहरे और बालों से होली का रंग हटाने के आसान टिप्स

रंगों का ये त्योहार है, हमें जीवन को रंग-बिरंगा रखने यानी खुशी से जीने की प्रेरणा देता है। लेकिन खुशी के इस त्यौहार में केमिकल युक्त रंग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, इतना ही नहीं ये शरीर पर जिंद्ददी दाग भी छोड़ सकते हैं।

[the_ad id=”6114″]

ऐसे में कुछ आसान तरीकों से आप होली का रंग हटा सकते हैं और इन समस्याओं से बच सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें चेहरे, बाल और त्वचा से होली का रंग हटाने के घरेलू उपाय क्या हैं और स्वस्थ व सुरक्षित होली मनाएं।

केमिकल युक्त होली का रंग कितना खतरनाक है?

  1. काले रंग में लीड ऑक्साइड होता है, जिससे रीनल फैल्यिर हो सकता है।
  2. हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है, जिससे आंख में एलर्जी, सूजन और अस्थाई अंधापन आ सकता है।
  3. सिल्वर रंग में एलुमिनयम ब्रोमाइड होता है, जिससे कार्सिनोजेनिक की समस्या हो सकती है।
  4. नीले रंग में प्रूसियन ब्लू कैमिकल होता है, जिससे कॉन्ट्रैक्ट डर्माटाइटिस हो सकता है।
  5. लाल रंग में मरक्युरी सल्फाइट केमिकल होता है, जिससे स्किन कैंसर जैसी समस्या हो सकती है, जो कि काफी खतरनाक व जानलेवा हो सकती है। 

होली का रंग हटाने के लिए आसान टिप्स

  1. होली खेलने से पहले बालों में कैस्टर ऑइल या ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करें। इसके लिए, आपको कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल से बालों और बालों की जड़ों पर मसाज करनी होती है, यह तेल आपकी स्कैल्प और बालों को सुरक्षा प्रदान करते हैं और रंग इन तक पहुंच नहीं पाता है। इन तेल की जगह आप नारियल तेल का भी उपयोग कर सकते हैं।
  2. बालों से होली का रंग निकालने के लिए होली खेलने के तुरंत बाद शैंपू न करें। बल्कि शैंपू से पहले करीब 45 मिनट तक अपने बालों पर अंडे का पीला हिस्सा और दही का मास्क लगाकर रखें। इससे बालों को पहुंचने वाला नुकसान कम होगा और बालों को पोषण मिलेगा।
  3. बालों को होने वाले डैमेज को कम करने के लिए कोकोनट मिल्क भी फायदेमंद तरीका है। होली खेलने से पहले अपने बालों पर कोकोनट मिल्क लगाएं और शैंपू से पहले भी एक घंटे कोकोनट मिल्क लगा रहने दें। इसके बाद शैंपू करें।
  4. चेहरे, हाथ, पैरों की त्वचा को सही रखने के लिए होली खेलने से पहले ही अपनी त्वचा पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  5. इसके अलावा, नाखूनों पर होली का रंग रह जाना सबसे आम समस्या है और वह नाखूनों की सुंदरता को भी कम करता है। इसके लिए, होली खेलने से पहले ही नाखूनों पर डार्क नेल पेंट करें। इससे नाखूनों पर निशान नहीं पड़ेगा।
  6. होली खेलने से पहले चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से ड्राई कलर से त्वचा को सुरक्षा मिलती है और नमी बनी रहती है।
  7. होली खेलने जाने से पहले होठों पर वैसलीन का इस्तेमाल करें। इससे आपके होठों की केयर होगी और उनमें मॉश्चर बना रहेगा।

होली का रंग हटाने के लिए इन टिप्स का भी रखें ध्यान

  1. होली का रंग हटाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि गर्म पानी से रंग हटाना मुश्किल होता है।
  2. चेहरे से रंग हटाने के लिए रुई को नारियल तेल में भिगोकर रखें और फिर चेहरे पर मौजूद रंग को उससे हटाएं।
  3. होली खेलने के एक हफ्ते बाद ही फेशियल, ब्लीच, हेयर कलर आदि करवाएं।
  4. भीगे हुए अमचूर पाउडर से भी होली का रंग बटाया जा सकता है।
  5. त्वचा पर कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें, इससे त्वचा पर होने वाली खुजली आदि से छुटकारा मिलता है।

 

Source: