कोरोना वायरस कोविड-19 (COVID- 19) जैसी बीमारी पहली बार नहीं हुई है
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोरोना वायरस के किसी प्रकार ने इतना गंभीर रूप ले लिया हो। उनका कहना है कि, हर दशक में कोई न कोई जूनोटिक (जानवरों से फैलने वाला वायरस) कोरोनावायरस उसकी प्रजाति से बाहर जाकर इंसानों को संक्रमित कर देता है।
[the_ad id=”6076″]
इस दशक में हमारे पास नोवेल कोरोना वायरस है, जिसे 2019-nCoV का नाम दिया गया है और इससे कोविड-19 (COVID- 19) नाम की बीमारी होती है। जो कि सबसे पहले चीन के वुहान स्थित सीफूड मार्केट में लोगों से शुरू हुई है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) का नाम ऐसा क्यों है?
डॉक्टर का कहना है कि, कोरोना वायरस का नाम उसके आकार पर निर्भर करता है। क्योंकि, इस वायरस का आकार इलेक्ट्रोन माइक्रोस्कोप के नीचे देखने पर ताज यानी क्राउन या फिर सोलर कोरोना जैसा दिखता है।