ट्रेवलिंग में कोरोना का खतरा कैसे हो सकता है कम?

मास्क है कितना सुरक्षित ?

भारत देश में जब तक कोरोना वायरस का प्रहार नहीं हुआ था, तब तक आम लोगों के लिए मास्क के बारे में जानकारी या फिर मास्क खरीदना आम नहीं था। अब जबकि कोरोना वायरस देश के विभिन्न राज्यों में फैलना शुरू हो चुका है तो लोगों में मास्क को लेकर अवेयरनेस बढ़ रही है। आपको ये बात जाननी बहुत जरूरी है कि ट्रेवलिंग में कोरोना का खतरा खत्म करने के लिए मास्क जरूरी है, लेकिन सही मास्क का चुनाव अधिक जरूरी है। मेडिकल स्टोर में आपको विभिन्न प्रकार के मास्क मिल जाएंगे।

[the_ad id=”6076″]

ऐसे में कौन सा मास्क लेना चाहिए, इस बात की जानकारी बहुत मायने रखती है। अगर आपने नॉर्मल मास्क ( प्रदूषण से बचाने के काम करता है) खरीदा है और आप ट्रेवलिंग में उसे यूज करते हैं, तो ये आपको कोरोना वायरस के इंफेक्शन से नहीं बचा पाएगा।