महामारी के दौरान मेकअप के सामान को सैनिटाइज करना भी है जरूरी

[the_ad id=”6076″]

 कैसे रखें पाउडर और पैलेट को साफ ?

पाउडर और पैलेट की सफाई के लिए आपको रब्बिंग एल्कोहल का प्रयोग करना चाहिए।  आप सबसे पहले एक स्प्रे वाली शीशी लें और उसमें रब्बिंग एल्कोहल को भरें। ऐसा करने के बाद अपने पाउडर पर एल्कोहल को छिड़क दें। छिड़काव के बाद पाउडर और पैलेट को हवा में सूखने दें।
इस विधि से आपके पैलेट और पाउडर की पूरी तरह से सफाई हो जाएगी।

मेकअप प्रोडक्ट की सफाई:  कैसे रखा जा सकता है मेकअप ब्रश को साफ?

मेकअप ब्रश को भी साफ करना भी बहुत जरूरी है। मेकअप ब्रश में दो पार्ट, पहला वुड पार्ट और दूसरा ब्रश का भाग होता है। ब्रश के बाल मुलायम होते हैं।  पहले ब्रश के दोनों भागों पर रब्बिंग एल्कोहल को छिड़क दें। एल्कोहल को मुलायम रुई की सहायता से ब्रश के दोनों हिस्सों में लगाएं और सुखाएं। इसके बाद ब्रश को अच्छे से साफ करें। 

मार्केट में कई प्रकार के एल्कोहल आधारित ब्रश क्लीन्जर भी उपलब्ध हैं जो ब्रश की सफाई के लिए यूज किए जा सकते हैं। इन्हें भी मेकअप प्रोडक्ट को साफ करने के यूज किया जा सकता है। अगर आपके पास ब्रश को साफ करने के लिए रब्बिंग एल्कोहल नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो शैंपू का यूज भी ब्रश को साफ करने के लिए कर सकते हैं।

लिक्विड फाउंडेशन की साफ-सफाई का ध्यान रखना है जरूरी

तरल या लिक्विड फाउंडेशन बोतल-बंद आता है पर फिर भी उसकी सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी होता है। लिक्विड फाउंडेशन को साफ करने के लिए नरम रुई का एक टुकड़ा लें और उसे रब्बिंग एल्कोहल में डुबोएं। अब इस रुई का प्रयोग करते हुए बोतल को अच्छे से साफ करें। सफाई के दौरान बोतल के कैप यानी बोतल के ऊपरी सिरे को जरूर साफ करें। ऐसा करने से फाउंडेशन की बोतल पूरी तरह से साफ हो जाएगी और इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा। ऐसा आपको हफ्ते में तीन से चार बार जरूर करना चाहिए।

मेकअप प्रोडक्ट की सफाई: काजल पेंसिल और शार्पनर को साफ करना भी है जरूरी

एक कटोरी लें और उसमें रब्बिंग एल्कोहल भर दें और लगभग 5 मिनट के लिए शार्पनर को उसमें छोड़ दें। 5 मिनट बाद शार्पनर को एक सूखे रुई के फोए से क्लीन करें और सुखाएं। काजल पेंसिल पर आप रब्बिंग एल्कोहल का छिड़काव करें और सुखी रुई से पोछें। ऐसा करने से काजल पेंसिल
साफ हो जाएगी और यूज करने के दौरान आप भी सुरक्षित रहेंगी।

जिस अलमारी में रखती हैं प्रोडक्ट, उसे भी रखें साफ

मेकअप के प्रोडक्ट को आप जिस भी अलमारी में रखती हैं, उसे भी साफ रखना बहुत जरूरी है। अगर आप एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर की हेल्प से अलमारी को साफ करती हैं तो संक्रमण के खतरा कम हो जाता है। जिस तरह से रोजाना उपयोग में आने वाले सामान की सफाई करना जरूरी है, ठीक उसी तरह से मेकअप के प्रोडक्ट को साफ रखना भी बहुत जरूरी है। भले ही ऐसा करने से आप संक्रमण से पूरी तरह से बच नहीं सकते हैं, लेकिन संक्रमण से बचने के लिए ये एक जरूरी कदम जरूर साबित हो सकता है। मेकअप प्रोडक्ट की सफाई करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, इसलिए आप इनकी सफाई को इग्नोर न करें तो बेहतर होगा।अगर आपको ब्यूटी प्रोडक्ट की सफाई करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो बेहतर होगा कि एक बार इस बारे में एक्टपर्ट या डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

अगर आपको इस विषय में अधिक जानकारी चाहिए तो आप एक्सपर्ट या फिर डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

 

Source: