सनस्क्रीन के प्रकार जान लें

 सनस्क्रीन के टाइप समझने से पहले समझते हैं कि SPF क्या है?

[the_ad id=”6238″]

SPF यानि सन प्रोटेक्शन फैक्टर इसका इस्तेमाल सनस्क्रीन में आपको लंबे समय तक सूरज की रोशनी से बचाने के लिए किया जाता है। इसलिए सनस्क्रीन खरीदते समय ज्यादा से ज्यादा उच्च SPF वाला सनस्क्रीन टाइप को खरीदना चाहिए। हालांकि इसका उपयोग खासतौर से इस बात पर भी निर्भर करता है आप कितनी देर तक सूरज की रोशनी में बाहर रहते हैं। उदाहरण के तौर पर SPF 15 सनस्क्रीन टाइप का अगर आप इस्तेमाल करते है तो ये आपको 15 गुणा लंबे समय तक सूरज की रोशनी से बचाने का काम करती है।

UV सनस्क्रीन क्या है?

UV सनस्क्रीन टाइप विशेष रूप से आपकी त्वचा को सूरज के हानिकारण अल्ट्रा वायलेट रेज से बचाने का काम करती है। सूरज के इस हानिकारक अल्ट्रा वायलेट रेज को ही दो विशेष केटेगरी में विभाजित किया गया है, UVA और UVB इन दोनों का भी सनस्क्रीन में मौजूद होना आवश्यक माना जाता है।